Scrollup

अरविंद केजरीवाल के सामने भाजपा-कांग्रेस ने मानी हार, इसी कारण किसी को नहीं बनाया सीएम उम्मीदवार – गोपाल राय

  • भाजपा बताये अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उसका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है – गोपाल राय
  • अरविंद केजरीवाल के रोड शो में उमड़ा जान सैलाब साबित करता है कि उनके लिए पूरी दिल्ली की जनता चुनाव लड़ रही – गोपाल राय

21 जनवरी, 2020

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी हैं। इसी वजह से दोनों ही पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल जी के सामने मुख्यमंत्री का कोई चेहरा मैदान में नहीं उतार पाई हैं। सोमवार को अरविंद केजरीवाल जी के रोड शो में जिस तरह से जन सैलाब उमड़ा था। वह इस बात का सबूत है कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली की जनता उनके लिए चुनाव लड़ रही है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जी का संदेश वाहक, प्रतिनिधि और कार्यकर्ता बन कर हर गली- मोहल्ले में चुनाव लड़ रही है। मंगलवार को यह बातें पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कही।

दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल जी को अपने मुख्यमंत्री पद का चेहरे के रूप में जनता के सामने रखकर दिल्ली के चुनाव में उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दिल्ली में कोई अस्तित्व ही नहीं है, लेकिन भाजपा लगातार बार-बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। इसलिए पूरी दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि अरविंद केजरीवाल जी के सामने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है? गोपाल राय ने कहा कि अब सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी हो चुकी है, तो हम भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पूछना चाहते हैं कि आप दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के नाम की घोषणा कब करेंगे?

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ने को भाजपा की सहयोगी पार्टियां भी नहीं तैयार – गोपाल राय

गोपाल राय ने कहा कि पहले तो भाजपा दिल्ली में अपनी हार की हताशा को छिपाने के लिए अनर्गल कृत्य में व्यस्त थी, परंतु पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराने के लिए अपनी समस्त सहयोगी पार्टियों के साथ गठबंधन कर के चुनाव लड़ने की जुगद में लग गई है। भाजपा गठबंधन के जरिए आम आदमी पार्टी को हराने के सपने जरूर देख रही है, परंतु हार का डर इस कदर है कि भाजपा की सहयोगी पार्टियां अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए भी राजी नहीं है। काफी प्रयास के बाद मात्र जेडीयू के साथ गठबंधन करके भाजपा को सब्र करना पड़ा है।

गोपाल राय ने कहा कि कल जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल जी के रोड शो में जनता का सैलाब उमड़ा, वह इस बात को साबित करता है कि अरविंद केजरीवाल ही नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के लिए चुनाव लड़ रही है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जी का संदेश वाहक बनकर, अरविंद केजरीवाल जी का प्रतिनिधि बनकर, अरविंद केजरीवाल जी का कार्यकर्ता बनकर हर गली मोहल्ले में चुनाव लड़ रही है। जब जनता कोई चुनाव लड़ती है, तो उसका परिणाम वही होता है जो आज दिल्ली में दोनों विपक्षी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस की हालत दिखाई दे रही है।

– BJP must disclose who is their chief ninisterial face against Arvind Kejriwal – Gopal Rai

– Huge participation by public in Arvind Kejriwal’s roadshow proves that the people of Delhi are out in his support- Gopal Rai

New Delhi, January 21, 2020

Senior Aam Aadmi Party leader and AAP Delhi Convenor Mr Gopal Rai on Tuesday asked the Bharatiya Janata Party to disclose the name of their Chief Ministerial face for the upcoming election. He also said that both BJP and Congress have no one who can present a challenge to an honest and hardworking CM like Arvind Kejriwal. He also said that the BJP is trying to cobble together a coalition to gain some measure of confidence,to to face AAP in elections. Mr Rai also said that the magnitude of love from the people of Delhi that poured out on the streets yesterday during Mr Arvind Kejriwal’s roadshow is evidence of the fact that because Arvind Kejriwal worked for the people of Delhi, today the people of Delhi have made it their battle and taken this electoral battle head-on.

“Today was the last day to file nomination for the Delhi Assembly Elections. AAP declared candidates for all 70 seats. BJP and Congress have also managed to field candidates on all 70 seats. Now, candidates from all 3 parties are in the fray and AAP is contesting this election under the leadership of Arvind Kejriwal who is also our CM candidate,” said Mr Rai.

He said that the Congress, cannot be said to be in the race and is a non starter, but today, we want to specifically ask BJP, if they can declare to the people of Delhi that they are confident of forming the govt in Delhi. Mr Amit Shah is making tall claims that they will form the govt , but who is leading them and who is going to be their CM candidate? We want to specifically ask BJP and its leadership on when they will announce the name of their CM candidate.

“From what we have seen in the last week, it has become evident that BJP is trying hard to hide the fact that it is facing an imminent defeat. They have resorted to making baseless allegations and now Mr Amit Shah is trying hard to indirectly defeat AAP, because they cannot challenge the AAP directly. They are trying to form a coalition and piggy back on other parties to put up a brave front. But it is becoming increasingly evident that the BJP’s defeat is so certain that even their traditional partners are deserting them and ultimately they could only find support from JD(U),” said Mr Rai.

He said that the magnitude of love from people of Delhi that poured out on the streets yesterday during Arvind Kejriwal’s roadshow is evidence that because Arvind Kejriwal worked for the people of Delhi, today Delhi’s people are going to take this electoral battle head-on. It is the people of Delhi who have become the messengers of Arvind Kejriwal, his spokespersons, his volunteers and fighting on his behalf in every nook and corner. And the reason opposition parties are feeling so distraught is that this has now become a peoples’ fight. And if BJP thinks that it can stake a claim in Delhi, then we want them to declare their CM face.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir