Scrollup

“अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल” नारे को आम आदमी पार्टी ने 272 पदयात्राओं के सहारे घर-घर पहुंचाया

– पार्टी के सभी विधायकों और नेताओं ने पदयात्रा के जनता से साधा सीधा संपर्क

– अरविंद केजरीवाल सरकार के जनहित के काम को जनता तक पहुंचाया, लोगो में दिखी उत्साह की लहर

नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2019

विधानसभा चुनाव अभियान को तेज करते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं के हर वार्ड में पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा में सभी कार्यकर्ता, आम आदमी पार्टी का चुनावी नारा “अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल” को घर घर तक ले कर गए। कैंपेन के दौरान पार्टी के स्थानीय विधायक, निगम पार्षद, संगठन के सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पदयात्रा के दौरान सभी ने स्थानीय जनता से सीधे सीधे तौर पर संवाद किया। पिछले 5 साल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों के बारे में जनता को बताया और आगामी चुनाव में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

जैसा की ज्ञात है बीते शुक्रवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी ने 2020 विधानसभा चुनाव का नारा “अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल” लांच किया था और प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने पूरी दिल्ली के 272 वार्डों में पिछले दो दिनों में इन पदयात्राओं का आयोजन किया गया। पदयात्राओं के दौरान सभी विधायकों ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया, जनता की जो स्थानीय समस्याएं हैं उन पर विस्तार से चर्चा हुई। यात्राओं के दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में अति उत्साह नजर आया, न केवल कार्यकर्ताओं में बल्कि स्थानीय जनता में भी अरविंद केजरीवाल जी की सरकार को लेकर अति उत्साह नजर आया। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय जनता ने भी पदयात्राओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। हर विधानसभा में जनता ने पूरे जोश के साथ नारे लगाए “अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल”।

Press Release

Aam Aadmi Party takes the slogan ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ to masses by organizing 272 padyatras

– All party MLAs and leaders interacted directly with the public through padayatras

– Welfare schemes of Arvind Kejriwal Government have reached masses; excitement among people visible everywhere

New Delhi, 22 December 2019

Gearing up the campaign for 2020 assembly elections, the Aam Aadmi Party organized padyatras in every ward of Delhi’s 70 assemblies over the past two days. Through the Padayatras, all AAP workers carried the election slogan “अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल” to every household in Delhi. During the campaign, all party MLAs, corporators, office bearers and local volunteers were present.

During the padyatras, all party leaders and volunteers interacted directly with the public in their respective localities. They informed the public about the popular welfare schemes and initiatives taken up in the last 5 years by the Arvind Kejriwal government in Delhi and appealed to the people to make Shri Arvind Kejriwal once again the Chief Minister of Delhi.

Earlier, in an event organized on Friday at Aam Aadmi Party Headquarters, the party launched its campaign slogan – अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल for the 2020 assembly elections in Delhi and formally launched its election campaign. As a next step, Aam Aadmi Party organized these padyatras in each of the 272 wards across Delhi over the past two days. During the padyatras, all MLAs along with party leaders and local volunteers interacted with the people in the respective assembly constituencies and discussed local problems of the public. During the padyatras, there was a lot of excitement in support of CM Arvind Kejriwal not only among the party volunteers but also among the local public. In many areas, the local public joined party volunteers in large numbers to participate extensively in the padayatras. In every Assembly constituency, party volunteers and people shouted only one slogan, “अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल”.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir