Scrollup

प्रेस वार्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष कुलदीप कुमार ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जैसा कि आप सबको पता है कि आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम की हालत बद से बदतर हो गई है। एमसीडी स्कूलों के अध्यापकों और सफाई कर्मचारियों को उनकी मेहनत का पैसा, उनकी तनख्वा नहीं दी जा रही है। और भाजपा शासित एमसीडी ये कहकर हमेशा जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेती है कि उनके पास पैसा नहीं है।

स्तिथि इतनी ख़राब होने के बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर विपिन बिहारी सिंह जी ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए 23 मई 2018 को एक आलीशान जगह पर शराब पार्टी का आयोजन किया, पार्टी को सफल बनाने के लिए नगर निगम के सूचना और प्रेस निदेशालय ने पूरी ताकत लगा दी।

उन्होंने कहा कि पूर्वी नगर निगम की हालत इतनी ख़राब होने के बावजूद इतनी आलीशान पार्टी का आयोजन कैसे किया गया? इसकी जाँच होनी चहिये। क्या इस शराब पार्टी का आयोजन महापौर साहब ने अपने खुद के पैसों से किया था, या फिर नगर निगम द्वारा इस पार्टी में हुए खर्च का भुगतान किया गया, या फिर निगम स्कूल के अध्यापकों और सफाई कर्मचारियों की तनख्वा के पैसों से इसका भुगतान क्या गया?

पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अगर कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो उसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir