Scrollup

 

बुधवार को बयान जारी करते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि आम आदमी पार्टी एक लंबे समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर संघर्षरत है। पार्टी ने सड़क से लेकर विधानसभा तक दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग को उठाया है और इस कड़ी में अलग-अलग तरीके से समय-समय पर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाती रही हैl’

‘जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने 3 जुलाई 2018 से पूरी दिल्ली में एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी जिसकी अाखिरी 25 जुलाई 2018 तय की गई थी। पिछले 23 दिनों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के हर इलाके में जाकर वहां की जनता से संपर्क किया और दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की इस पहल को बढ़-चढ़कर समर्थन दिया।’

गोपाल राय ने कहा कि ‘इस हस्ताक्षर अभियान में दिल्ली की जनता से मिले अपार समर्थन को देखते हुए पार्टी ने तय किया है कि इस आंदोलन को और आगे तक ले जाया जाएगा। उसी कड़ी में पार्टी ने इस हस्ताक्षर अभियान की अंतिम तिथि को 20 दिन आगे बढ़ाते हुए 15 अगस्त 2018 तय कर दिया है। अब पार्टी 15 अगस्त 2018 तक दिल्ली के लोगों के बीच इस हस्ताक्षर अभियान को चलाएगी, और सभी हस्ताक्षरित पत्रों को पहले से तय रणनीति के तहत दिल्ली की जनता की मांग के तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगी।’

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir