Scrollup

AAP/PR/11April18

आम आदमी पार्टी इस साल के आख़िर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव पूरी ताक़त के साथ लड़ेगी। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने वहां की जनता को हर कदम पर धोख़ा दिया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के रुप में राजस्थान की जनता के सामने ईमानदार विकल्प रखा जाएगा।

पार्टी कार्यालय पर हुई आम आदमी पार्टी की प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘दो दिन पहले पार्टी की सर्वोच्च इकाई पीएसी की बैठक आयोजित हुई थी जिसमें यह फैसला हुआ है कि आम आदमी पार्टी आगामी नवम्बर-दिसम्बर में राजस्थान के विधानसभा चुनाव पूरी ताक़त के साथ लड़ेगी। पार्टी ने पिछले दिनों वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेई को राजस्थान भेजा था, दीपक बाजपेई ने वहां अलग-अलग ज़िलों और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है और वहां के राजनीतिक हालातों को समझा है। आम आदमी पार्टी की तरफ़ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेई को पार्टी की राजस्थान प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी ने राजस्थान में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया का काम भी शुरु कर दिया है, पार्टी ने ऐसी सीटों को भी चिह्नित कर लिया है जहां पार्टी का आधार काफ़ी मज़बूत है और वहां के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है।

 

 

राजस्थान में आजतक वहां के किसानों पर अत्याचार होता आया है और किसान और मज़दूरों की स्थिति दयनीय हो गई है, प्रदेश के तकरीबन सभी हिस्सों में किसान आंदोलन हो रहे हैं, बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने जनता को हर कदम पर धोख़ा दिया है।

आप राजस्थान के नेता पूनम चंद भंडारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘राजस्थान की जनता कांग्रेस-बीजेपी की सरकारों से बेहद दुखी हो चुकी हैं और नए विकल्प की तलाश में है। वर्तमान की वसुंधरा राजे सरकार प्रदेश में सरकारी विभागों और संस्थाओं के निजीकरण का काम कर रही है और चुनिंदा उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है।

अब आम आदमी पार्टी के रुप में राजस्थान की जनता को एक ईमानदार विकल्प मिलेगा, आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में किसानों से लेकर आम आदमी तक के लिए काम किया है, वो सारा काम हम राजस्थान की जनता के बीच लेकर जाएंगे और जनता को बताएंगे।

परिचय-

दीपक बाजपेई– मौजूदा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेई के नेतृत्व में पंजाब चुनाव का वॉर-रुम भी काम करता था, इसके अलावा दिल्ली नगर निगम चुनाव और दिल्ली का बवाना उपचुनाव का वॉर-रुम भी दीपक बाजपेई की देख-रेख में चला था। दीपक बाजपेई के पास पत्रकारिता का भी एक लम्बा अनुभव है जो पूर्व में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं, दीपक बाजपेई ब्रांडिंग के भी माहिर खिलाड़ी हैं।

 

AAP/PR/English

Aam Aadmi Party to contest Rajasthan Assembly elections

The Aam Aadmi Party will contest the upcoming Rajasthan Assembly elections scheduled for year-end with full force as an honest alternative to the duopoly of Congress and BJP. The people of Rajasthan are tired of the two parties and are yearning for change.

The decision taken by the Political Affairs Committee (PAC) of the party was announced by senior leader and national spokesperson, Ashutosh, at a press conference on Wednesday, organised at the party headquarters at Delhi.

“During a meeting of the Aam Aadmi Party’s Political Affairs Committee held two days ago, it was decided that the party would contest the Rajasthan Assembly elections scheduled to be held in November-December later this year. Senior leader and National Treasurer of the party Deepak Bajpai had been deputed to Rajasthan over the last few weeks to assess the political situation in the state, for which he toured several districts and Assembly segments. Deepak Bajpai has been nominated by the party as the State in-charge for Rajasthan,” Ashutosh said.

The candidate selection process has been initiated and seats where the party has a strong support base have been identified to design a tailored strategy.

The farmers, labourers of Rajasthan have suffered continuously suffered persecution and atrocities. Farmer agitations have erupted in almost all parts of the state, electricity prices are on the rise and corruption has reached unprecedented levels. Both the BJP and the Congress have betrayed the people of the state at every step.

AAP Rajasthan leader Poonam Chand Bhandari said, “The people of Rajasthan have become frustrated with both parties and are looking for a new alternative. The current Vasundhara Raje government has only concerned itself with privatisation of public institutions and departments, and favouring a few large corporations.”

In the form of Aam Aadmi Party, the people of Rajasthan will now have an honest alternative. The party’s government has made a huge difference to the lives of all sections of society in Delhi and will replicate it’s work in Rajasthan as well.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir