Scrollup

 वसुंधरा के दमन के खिलाफ सीना तान खड़ी है ‘आप’

राजस्थान आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए अपने दो प्रत्याशियों की नाजायज गिरफ्तारी की भर्तस्ना की है। आम आदमी पार्टी ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आज ही 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।

घोषित किये गए दस उम्मीदवारों में से दो प्रत्याशियों की कल ही गिरफ्तारी हुई है। भीलवाड़ा से प्रत्याशी घोषित सुनील आगीवाल को गोपालन के अनुदान घटने के विरोध में ज्ञापन देने के लिए 151 में गिरफ्तार किया गया। अंता से पार्टी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता अशोक जैन मांगरोल को बैरवा बस्ती से बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति हटाने की प्रशासन की जिद का विरोध करने के लिये गिरफ्तार किया गया है।

पार्टी की तरफ से संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए सलाहकार समिति के सदस्य पूनमचंद भंडारी कहा कि दोनों गिफ्तारियाँ नाजायज हुई है। अशोक जैन मांगरोल को जानबूझ कर जेल भेज गया है। पार्टी उनके मामले को हाई कोर्ट में ले जाएगी।

पार्टी के कोऑर्डिनेटर देवेंद्र शास्त्री ने जानकारी दी कि पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इसमें दस नाम शामिल हैं। दूसरी सूची जल्दी ही जारी होगी।

‘आप’ ने की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

राज्य में चुनावी रणनीतियों को अंजाम देने के लिए दिल्ली में पार्टी ने दो दिन पहले ही बड़ा बदलाव करके दीपक वायपेयी को राजस्थान का प्रभारी बनाने की घोषण की है। इसी क्रम में शुक्रवार को जयपुर में प्रेस वार्ता के जरिए राज्य के करीब 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के बेहतरीन प्रणाली और प्रदर्शन को देखते हुए उसकी लोकप्रियता का आंकलन करने के बाद पार्टी की पॉलिटिकल एडवाइजरी कमेटी ने राजस्थान में पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।

पार्टी की सलाहकार समिति के सदस्य पूनम चंद भंडारी ने कहाकि पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस प्रेस वार्ता में विधान सभा चुनावों के लिए चुनाव मैदान में उतारे जा रहे उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई, जिसमें नवलगढ़ विधान सभा से विजेंद्र सिंह, सूरतगढ़ से सत्यप्रकाश सिहाग, लाड़पुरा से एमपी चतर,भरतपुर से संजीव गुप्ता, डीग से मनुदेव सिंसनी, चित्तौडग़ढ़ से गोपाल सिंह राठौर. कुशलगढ़ से कपिल बारिया, जोतवाड़ा से जुगल किशोर शर्मा व भीलवाड़ा से से सुनील आगीवाल, अंता से अशोक जैन मंगरोल के नाम शामिल हैं।

आप नेताओं की गिरफ्तारी को बताया सरकार की दमनपूर्ण कार्रवाई

आम आदमी पार्टी ने जनता के हकों की पैरवी करते आम आदमी पार्टी नेता सुनील आगीवाल, दिप्ती धारीवाल, डा. शबनम, सूरत सिंह राठौर, राम प्रसाद लौहार, बुदन पासवान व रफिक बागवाल की गिरफ्तारी को प्रदेश सरकार का तानाशाह एवं दमन पूर्ण कृत्य करार दिया है। आप नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस का सहारा लेकर इस प्रकार की डराने धमकाने की ओछी नीति से बाज आए क्योंकि इस प्रकार की दमनकारी शक्तियों के दिन अब लद चुके हैं।

उम्मीदवारों का संक्षिप्त परिचय:

1- भरतपुर (73)

  • उम्मीदवार: संजीव गुप्ता
  • उम्र 55 साल
  • शिक्षा: बी.कॉम एलएलबी
  • समाजसेवा व राजनीति से जुड़े हैं। भरतपुर जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। सभी समाजिक आयोजनों में प्रमुखता से भागीदारी निभाते हैं, जिले के प्रतिष्ठित लोगों में स्थान है।

2- डीग- कुम्हेर (72)

  • उम्मीदवार का नाम: मनुदेव सिनसिनी
  • उम्र 44 साल
  • शिक्षा: बीए, डीप्लोमा होल्डर एवं एक्स सर्विसमैन.
  • वर्तमान में पंचायत समिति डीग के उप प्रधान हैं।

3- चित्तौड़ गढ़ (169)

  • नाम उम्मीदवार: गोपाल सिंह राठौर
  • उम्र 44 साल
  • शिक्षा: बीए, बीपीएड, एमपीएड
  • प्रबंध निदेशक, राजस्थान शिक्षा प्रसार समिति, एवं राजस्थान विद्या विहार संस्थान.
  • राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि, कॉलेज राजनीति से जुड़े हैं, 1996 से 1998 तक बेरोजगार शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे, बेरोजगारों के लिए संघर्ष किया. बांसवाड़ा विधानसभा से निर्दलीय के रुप में चुनाव लड़ा. 2004 से 2006 तक कांग्रेस में रहे। युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री रहे. पार्टी के सारे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई,
  • सामाजिक कार्य अपने संस्थानों में गरीब परिवार के छात्रों को मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं।

4- जोथवाडा (46)

  • उम्मीदवार का नाम: श्री जुगलकिशोर शर्मा
  • उम्र 42 साल
  • शिक्षा: बीए
  • सामाजिक कार्य 2013 से पार्टी सदस्य, कांग्रेस में लंबे समय तक संगठनात्मक कार्य। सामजिक कार्यों में भागीदारी।

5- कुशलगढ़ (166)

  • उम्मीदवार का नाम: श्री कपिल बारिया
  • उम्र  35 साल
  • योग्यता 10 वीं पास, प्रथम श्रेणी
  • आदिवासियों में जड़ी बूटियों से गरीब लोगों का मुफ्त इलाज करने के कारण देसी डॉक्टर के नाम से मशहूर हैं।
  • सामाजिक कार्य गरीबों, बीमारों का परंपरागत जड़ी बूटियों से मुफ्त इलाज.
  • आम आदमी पार्टी के साथ पिछले 2 साल से जुड़े कर्मठ कार्यकर्ता हैं।

6- लाडपुरा (191)

  • नाम उम्मीदवार: एमपी चतर
  • उम्र 60 साल
  • टैक्स कंसल्टेंट और उद्योगपति
  • सामाजिक कार्य
  • कर सलाहकार संघ के लंबे समय तक उपाध्यक्ष और सचिव के रुप में काम किया
  • कोटा जेसीज के संस्थापक अध्यक्ष
  • स्थापना के दिन से पार्टी के साथ
  • श्री जैन श्वेतांबर कोटा के छह साल से उपाध्यक्ष

7- भीलवाडा (180)

  • उम्मीदवार का नाम: श्री सुनील आगीवाल
  • उम्र 52
  • शिक्षा: मैकेनिकल इंजिनियर
  • सामाजिक कायर्: सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर आन्दोलन में सक्रीय भूमिका.

8- अंता (193)

  • उम्मीदवार: श्री अशोक जैन मांगरोल
  • शिक्षा: बीकॉम एलएलबी
  • सामाजिक कार्य जैन समाज के चिकित्सिय सेवा कार्यों में सक्रिय। किसानों के मुद्दे उठाते रहे हैं और आदिवासी बच्चों को मुख्यधारा में लाने वाले एनजीओ में सक्रिय कार्य.
  • राजनीतिक
  • 2009 से 2014 में नगरपालिका मांगरोल के चेयरमैन रहे।
  • राइट टू रीकाल के तहत बीजेपी कांग्रेस की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में जीते
  • जयप्रकाश नारायण आंदोलन में सक्रिय रहे।
  • अन्ना अंदोलन का हिस्सा रहे। पहले दिन से आम आदमी पार्टी के साथ

9-  सूरतगढ़ (11)

  • उम्मीदवार का नाम: सत्यप्रकाश सिहाग
  • उम्र 45
  • शिक्षा:  डिप्लोमा इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिंग
  • सामाजिक संगठन
  • गंगानगर इंट भट्टा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष
  • 2004 से प्रदेश के किसान आंदोलनों में सक्रिय
  • 2011 से चेयरमैन कृषि उपज मंडी घड़साना

10-  नवलगढ़ (29)

  • उम्मीदवार: विजेंद्र सिंह डोटासरा
  • उम्र: 35 साल
  • शिक्षा: साइंस ग्रेजुएट, पोदार कॉलेज नवलगढ
  • छात्र राजनीति, पोदार कॉलेज में विज्ञान फेकल्टी की तरफ से प्रतिनिधि चुने गए।
  • सामाजिक पृष्ठभूमि: क्षेत्र की सभी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी,किसानों और व्यापारियों के मुद्दों पर अनेकों आंदोलन का नेतृत्व किया.
When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir